top of page

ए इंसाँ तू कहाँ है?

Tarannum Shaikh

ज़मीर मेरा पूछता है मुझसे

ए इंसाँ तू कहाँ है?

ऐसा तो नहीं था तू

जैसा की ये जहाँ हैं


क्यों खोया खोया रहता है

क्या तेरी दास्ताँ है

मुस्कुराहट तेरे चेहरे पर

चंद लम्हों की मेहमाँ है


है नज़रों में सैलाब सा

जो होता नहीं रवाँ है

है टूटा मेरा ख्वाब सा

और दिल मेरा विराँ है


हर पुर्ज़ा दिल का जोड़कर कर

बनाया फिर से एक गुलिस्तां है

हाँ नहीं था मैं ऐसा लेकिन....

अब यही मेरी पहचाँ है।

2 views0 comments

Recent Posts

See All

तुफान

न आये तो बेहतर है  ये तुफान नजाने क्या क्या ख़ाक कर देगा  यूँही मुझमें समाये तो बेहतर है  बस एक दिन मुझे, सिर्फ मुझे राख कर देगा । - तरन्नुम

ख़ामोशी

वो खुश रहे... ना रहे खुश ही दिखाई देता है लब उसके चाहे कुछ कहे...ना कहे फिर भी वो सुनाई देता है..  --तरन्नुम

मौत

हर सांस में मांगी हो, जिसने मौत तुझसे पहले वो तुझसे जुदा होने के ग़म को कैसे सहले? तुझको तो दिखती है बस मिट्टी तेरी क़ब्र की उसको तो ये...

Opmerkingen


bottom of page